Joshimath: समूचे जोशीमठ शहर का न हो विस्थापन…सर्वे कर लौटी तीन संस्थानों के वैज्ञानिकों की टीम की रिपोर्ट – Joshimath Sinking No Displacement Of Entire Joshimath City Survey Report Of Three Institutes Scientists

Joshimath: समूचे जोशीमठ शहर का न हो विस्थापन…सर्वे कर लौटी तीन संस्थानों के वैज्ञानिकों की टीम की रिपोर्ट – Joshimath Sinking No Displacement Of Entire Joshimath City Survey Report Of Three Institutes Scientists

जोशीमठ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भूधंसाव की मार झेल रहे जोशीमठ का पूर्ण रूप से विस्थापन उचित नहीं है बल्कि सुरक्षित और कम खतरे वाले स्थानों का ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए। यह मानना है कि जोशीमठ का दौरा कर लौटी टीम का। हालांकि टीम अभी किसी भी नतीजे में पहुंचने से पूर्व जोशीमठ का दोबारा सर्वेक्षण करेगी।

तीन संस्थानों की टीम के सदस्य एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के भूगोल विभाग के प्रो. मोहन सिंह पंवार, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के उप महानिदेशक डॉ. सैंथियल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. तेजवीर राणा व प्रो. सीवी रमन जोशीमठ शहर में भूधंसाव का वैज्ञानिक और सामाजिक आधार तलाश करने गए थे।

प्रो. पंवार ने बताया कि सर्वेक्षण की दृष्टि से जोशीमठ शहर को पांच जोन में विभाजित किया गया है। इसमेें उच्च प्रभावित, मध्यम प्रभावित, निम्न प्रभावित, सुरक्षित और वाह्य क्षेत्र शामिल हैं। इसी के मुताबिक टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है। सरकार को यह सुझाव दिए जाएंगे कि जो सुरक्षित, निम्न प्रभावित व मध्यम प्रभावित क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि निर्माण कार्य के लिए जो नियम बनाए गए हैं उनका पालन नहीं किया गया है। भविष्य में इसका पालन करवाने का सुझाव दिया रहा है। 


#Joshimathसमच #जशमठ #शहर #क #न #ह #वसथपनसरव #कर #लट #तन #ससथन #क #वजञनक #क #टम #क #रपरट #Joshimath #Sinking #Displacement #Entire #Joshimath #City #Survey #Report #Institutes #Scientists

Leave a Comment