Up Weather Update :घने कोहरे और शीतलहर के चलते प्रदेश में 16 से 19 तक यलो व ऑरेंज अलर्ट, गिरेगा तापमान – Weather : Due To Dense Fog And Cold Wave, Yellow And Orange Alert In Up From 16 To 19

Up Weather Update :घने कोहरे और शीतलहर के चलते प्रदेश में 16 से 19 तक यलो व ऑरेंज अलर्ट, गिरेगा तापमान – Weather : Due To Dense Fog And Cold Wave, Yellow And Orange Alert In Up From 16 To 19

सर्दी का सितम
– फोटो : PTI

मौसम विभाग ने 16 से 19 जनवरी तक प्रदेश भर में घने कोहरे व शीतलहर के आसार को देखते हुए अलग-अलग जिलों के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार को पश्चिमी यूपी ज्यादातर हिस्सों में 3 से 8 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी। 

यलो अलर्ट : रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, गोंडा, अंबेडकरनगर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, हमीरपुर, महोबा, बांदा, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज समेत पूर्वांचल के अधिकतर जिले। 

ऑरेंज अलर्ट : सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, अमरोहा, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद समेत पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिले।

4 से 6 डिग्री गिरेगा पारा 

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पर्वतीय राज्यों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। वहां से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में आगामी दो-तीन दिनों के दौरान 4 से 6 डिग्री तापमान में गिरावट संभव है। 16 से 19 जनवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनेगी। पश्चिमी यूपी में इससे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।


#Weather #Update #घन #कहर #और #शतलहर #क #चलत #परदश #म #स #तक #यल #व #ऑरज #अलरट #गरग #तपमन #Weather #Due #Dense #Fog #Cold #Wave #Yellow #Orange #Alert

Leave a Comment