शरद यादव
– फोटो : social media
विस्तार
राजनीतिक गलियारों से एक दुखद खबर सामने आ रही है। देश के एक कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया। शरद यादव के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। शरद यादव ने 75 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ। ऐसे में देश के बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर हिंदी सिनेमा की मशहूर हस्तियों तक सभी शरद यादव के निधन पर शोक जता रहे हैं।
#Sharad #Yadav #Deathशरद #यदव #क #नधन #पर #पर #सनम #जगत #गमगन #नरहआ #स #लकर #इन #सतर #न #जतय #शक #Sharad #Yadav #Death #Nirahua #Hindustani #Bhojpuri #Celebs #Bollywood #Stars #Mourns #Union #Minister #Death