Odisha:मकर मेले के दौरान ब्रिज पर मची भगदड़, एक की मौत, 20 लोग घायल; सीएम पटनायक ने किया मुआवजे का एलान – Several Injured In Stampede During Makar Mela In Cuttack, Odisha

Odisha:मकर मेले के दौरान ब्रिज पर मची भगदड़, एक की मौत, 20 लोग घायल; सीएम पटनायक ने किया मुआवजे का एलान – Several Injured In Stampede During Makar Mela In Cuttack, Odisha

कटक में हादसा।
– फोटो : ANI

विस्तार

ओडिशा के कटक में मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने की घटना सामने आई है। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकर मेला के मौके पर बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण यह घटना हुई। 

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम नवीन पटनायक ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें उन्होंने हादसे में घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते कहा कि घायल लोगों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा।  

बडंबा-नरसिंहपुर के विधायक और पूर्व मंत्री देबी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में अंजना स्वैन नाम की एक 45 वर्षीय महिला की घटना में मौत हो गई है। वहीं, चार लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें कटक शहर के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिश्रा ने कहा कि अन्य घायलों को बडंबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।

अथागढ़ के उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार स्वैन ने कहा कि मेले में दोपहर के समय महिलाओं और बच्चों सहित श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक वृद्धि होने और भगवान सिंहनाथ के दर्शन करने के लिए आने के कारण यह घटना हुई। जिला प्रशासन का कहना है कि मेले में भीड़ बहुत थी क्योंकि लोग कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद मंदिर में दर्शन कर रहे थे। उपजिलाधिकारी के मुताबिक, कटक, खोरधा, पुरी, अंगुल, ढेंकानाल, बौध और नयागढ़ जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आए थे।


#Odishaमकर #मल #क #दरन #बरज #पर #मच #भगदड #एक #क #मत #लग #घयल #सएम #पटनयक #न #कय #मआवज #क #एलन #Injured #Stampede #Makar #Mela #Cuttack #Odisha

Leave a Comment