Delhi-ncr Weather:देर रात कड़ाके की ठंड के बीच हुई हल्की बूंदाबांदी, इस सप्ताह राहत के भी है आसार – Delhi Ncr Will Get Relief From Severe Cold For Three Days

उत्तर भारत सर्दी की चपेट में है, लेकिन जनवरी का दूसरा सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लिए राहत लेकर आएगा। यहां तीन दिन ठंड से राहत रहेगी। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। बुधवार देर रात दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इसके चलते बीते दिनों के मुकाबले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान ज्यादा रहा। हालांकि सुबह के समय घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया। घने कोहरे के कारण सुबह 8.30 बजे तक हिसार, अंबाला, व भिवानी में दृश्यता 25 मीटर तक रही। पालम में 50 मीटर, सफदरजंग व आयानगर में दृश्यता 200 मीटर तक दर्ज की गई।

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आयानगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2, रिज में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जनवरी की पहले सप्ताह के अंत से ही दिल्ली-एनसीआर शीत लहर से जूझ रहा था। इस दौरान एक दिन न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री तक पहुंच गया था। एनसीआर के इलाकों के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 5.8, नोएडा में 8.1, गाजियाबाद में 7.4, फरीदाबाद में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

मौसम विभाग की माने तो अभी तीन से चार दिन कड़ाके की सर्दी से राहत रहेगी। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण होगा। इस कारण से पहाड़ से आने वाली हवाओं की दिशा बदल जाएगी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं, 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी का अनुमान भी जताया। 12 जनवरी से 14 जनवरी के दौरान अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 15 जनवरी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आनी शुरू होगी।

पूर्वानुमान: बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना। सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा।

अधिकतम तापमान: 20.2 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान: 5.9 डिग्री सेल्सियस

12 जनवरी को सूर्यास्त: शाम 5 बजकर 44 मिनट

13 जनवरी को सूर्योदय: सुबह 7 बजकर 15 मिनट

कोहरे की वजह से 229 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

घने कोहरे ने रेल परिचालन व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। बुधवार को 229 ट्रेनें कोहरे की वजह से प्रभावित हुईं। राजधानी समेत 95 ट्रेनें दो से दस घंटे की देरी से चलीं। इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड व कोहरे की वजह से रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी व निरस्त होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन लगातार देरी से संचालित हो रही है। सुबह पहुंचने वाली ट्रेन शाम को पहुंचने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

दो घंटे से अधिक देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से भुवनेश्वर राजधानी 10 घंटे की देरी से चली। इस वजह से बृहस्पतिवार को ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर राजधानी निरस्त कर दी गई। यह ट्रेन वापसी दिशा में दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए भी शनिवार को निरस्त रहेगी। इसके अलावा देरी से चलने वाली ट्रेन में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 9 घंटे, सुहेलदेव एक्सप्रेस 7 घंटे, पदमावत 2 घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन 5 घंटे, महाबोधी 4 घंटे, रीवा एक्सप्रेस 7 घंटे समेत गोरखधाम, मालदा टाऊन-दिल्ली, कैफियात, ब्रह्पुत्र, पूर्वा, प्रयागराज-नई दिल्ली, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्टेशन पर देरी से पहुंची।


#Delhincr #Weatherदर #रत #कडक #क #ठड #क #बच #हई #हलक #बदबद #इस #सपतह #रहत #क #भ #ह #आसर #Delhi #Ncr #Relief #Severe #Cold #Days

Leave a Comment