Accident In Haryan:हिसार में नहर में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, एक घायल, पंजाब से गोहाना जा रहे थे चारों – Accident In Haryan: Car Fell Into Canal In Hisar, Three People Died

Accident In Haryan:हिसार में नहर में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, एक घायल, पंजाब से गोहाना जा रहे थे चारों – Accident In Haryan: Car Fell Into Canal In Hisar, Three People Died

हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के हिसार के हांसी में दिल्ली-हिसार रोड पर पीपला चुंगी के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक कार नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक घायल समेत शवों को नागरिक अस्पताल पहुंचा।  

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11 कार सवार चार लोग पंजाब से गोहाना जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली हिसार रोड पर पीपला चुंगी के पास पहुंचे तो चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में उतर गई। कार डूबने से उसमें सवार गोहाना के गढ़ी उजाला खान निवासी राकेश, कृष्ण व मुकेश की मौत हो गई।

जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलने पर डीएसपी राजसिंह व बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा।


#Accident #Haryanहसर #म #नहर #म #गर #कर #तन #लग #क #मत #एक #घयल #पजब #स #गहन #ज #रह #थ #चर #Accident #Haryan #Car #Fell #Canal #Hisar #People #Died

Leave a Comment